मिलेटस रोड शो ने आकर्षित किया
15 अक्टूबर 2024, बालाघाट: मिलेटस रोड शो ने आकर्षित किया – जिले में श्रीअन्न (मिलेट्स) फसलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मिलेट्स रोड शो का आयोजन सभी विकासखण्डों में किया गया। शुभारंभ पर सांसद श्रीमती भारती पारधी द्वारा मिलेट रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, पूर्व मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री तामेश्वर पटले, भारतीय किसान संघ अध्यक्ष श्री डी.एल.पटले, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र मोहारे एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री मृणाल मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक सराफ, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एन. के. बिसेन भी उपस्थित थे।
मिलेट्स रोड शो में जिला प्रशासन, कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, लीड्स फाउंडेशन, महारानी लक्ष्मीबाई उ.मा. विद्यालय, सीएम राइज), महाविद्यालय (कृषि महाविद्यालय, लीलावती इंस्टीट्यूट), लीड्स फाउंडेेशन की भागीदारी रही। कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोबरागड़े ने रोड शो के दौरान संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में परियोजना संचालक आत्मा सुश्री अर्चना डोंगरे एवं उप परियोजना संचालक आत्मा श्री सुनील कुमार सोने की भी भागीदारी रही।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: