पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल के प्रबंधक संचालक ने किया निरीक्षण
24 दिसंबर 2025, नरसिंहपुर: पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल के प्रबंधक संचालक ने किया निरीक्षण – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप राज्य शासन के निर्देशानुसार पशु पालन एवं डेयरी विभाग विभाग द्वारा दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने और पशुपालकों की आय को दोगुनी करने के उद्देश्य से दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान का द्वितीय चरण संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल के प्रबंधक संचालक डॉ. सत्य निधि शुक्ला ने जिले के ग्रामों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उप संचालक डॉ. सुनील ब्रजपुरिया, डॉ. प्रवीण पटेल, डॉ. एमपी तिवारी, डॉ. पूनम दोहरे, डॉ. कुशराम, डॉ. आनंद जैन, श्री लक्ष्मण कौरव, श्री पीयूष साहू आदि मौजूद थे।
डॉ. शुक्ला ने ग्राम हीरापुर और कठई में पशुपालकों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने पशुपालकों को पशु पोषण, नस्ल सुधार और पशु स्वास्थ्य प्रबंधन की बारीकियों की जानकारी दी। प्रबंध संचालक ने विभाग द्वारा पोर्टल पर दर्ज की गई प्रविष्टियों- डाटा का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन भी किया। विभागीय योजनाओं और अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसी क्रम में ग्राम कठई में राज्य पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम भोपाल के प्रबंधक संचालक डॉ. शुक्ला ने डेयरी प्लस योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्होंने योजना के हितग्राही श्री राघवेंद्र ठाकुर से चर्चा कर उनसे इस योजना के माध्यम से उनके जीवन स्तर और दुग्ध उत्पादन आय सकारात्मक परिवर्तन के बारे में जाना। इसी तारतम्य में उन्होंने गाडरवारा में ब्रीडर एसोसिएशन के संभावित सदस्यों से ब्रीडर एसोसियेशन संबधी चर्चा की। डॉ. शुक्ला ने जिले में संचालित बकरी प्रक्षेत्र उमरिया पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं देखी। उन्होंने प्रक्षेत्र के आगामी विस्तार, प्रस्तावित सुधार और अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रबंधक डॉ. बीके मुड़िया ने प्रक्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


