खरगोन कलेक्टर ने हार्वेस्टर ऑपरेटर एवं गौशाला संचालकों के साथ बैठक की
13 जनवरी 2026, खरगोन: खरगोन कलेक्टर ने हार्वेस्टर ऑपरेटर एवं गौशाला संचालकों के साथ बैठक की – कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने जिले के हार्वेस्टर ऑपरेटर एवं गौशाला संचालकों के साथ बैठक आयोजित कर नरवाई जलाने की घटनाओं एवं संबंधित क्षेत्रों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि गांव-गांव बैठकों का आयोजन कर किसानों को नरवाई न जलाने एवं वैकल्पिक तकनीकों के उपयोग के प्रति जागरूक किया जाए।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने निर्देश दिए कि नरवाई जलाने के बजाए एसएमएस (स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम), रीपर कम बाइंडर एवं स्ट्रा रीपर का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से पहले वाले हार्वेस्टर का उपयोग नहीं किया जाए। हार्वेस्टर के साथ स्ट्रा रीपर (भूसा कटाई यंत्र) ले जाना अनिवार्य होगा, जिस पर शासन द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी भी उपलब्ध है।
बैठक में कलेक्टर ने कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से किसानों के साथ टाई-अप करवाने के निर्देश दिए गए, ताकि हार्वेस्टिंग के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए। हार्वेस्टर ऑपरेटर्स को सख्त हिदायत दी गई कि उनका हार्वेस्टर जब भी किसी किसान के खेत में जाएगा, वह बिना एसएमएस या स्ट्रा रीपर के नहीं जाएगा। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने मक्का एवं गन्ना की फसल में भी इन यंत्रों के उपयोग के निर्देश दिए, जिससे अवशेष प्रबंधन बेहतर ढंग से किया जा सके। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री शिव सिंह राजपूत, सहायक यंत्री कृषि श्री मनीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


