राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं से किसानों की आय बढ़ी – कृषि मंत्री श्री पटेल

08 सितम्बर 2023, हरदा: प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं से किसानों की आय बढ़ी – कृषि मंत्री श्री पटेल – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने तथा खेती की लागत घटाने के लिये अनेक निर्णय लिये  हैं  तथा किसान हितैषी बहुत सी योजनाएं लागू की है, जिनसे किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है। श्री पटेल शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम में उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी व सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष श्री ललित पटेल व जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उन्नत किसानों द्वारा लगाई गई जैविक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी भी देखी। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि सरकार ने फसल बीमा योजना तथा राजस्व पुस्तक परिपत्र के तहत प्राकृतिक आपदा की स्थिति में दी जाने वाली राहत राशि में काफी वृद्धि की है। साथ ही फसल के समर्थन मूल्य में हर वर्ष लगातार वृद्धि की जा रही है, जिससे किसानों को फसल का बेहतर मूल्य मिलने लगा है।  उन्होंने कहा कि हरदा जिला प्रदेश का पहला शतप्रतिशत सिंचित जिला बनने जा रहा है। जिले में शीघ्र ही मोरन्ड गंजाल योजना तथा शहीद इलापसिंह उद्वहन सिंचाई योजना शुरू  होंगी , जिनसे किसानों की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी। शहीद इलापसिंह सिंचाई परियोजना से 118 गांव के किसान लाभान्वित होंगे।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement