राज्य कृषि समाचार (State News)

उद्यानिकी विभाग ने किसानों को मावठे से बचाव के उपाय बताए

14 दिसम्बर 2020, इंदौर। उद्यानिकी विभाग ने किसानों को मावठे से बचाव के उपाय बताए इंदौर में असामयिक बरसात एवं भविष्य में बरसात (मावठा) की संभावना को देखते हुए मावठे से उद्यानिकी फसलों को नुकसान से बचाव के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को सावधानियां बरतने हेतु कुछ सुझाव दिए गए हैं।

उप संचालक उद्यानिकी श्री टी.सी. वास्केल ने किसानों से अपील की है कि खेतों में पानी के निकास हेतु उपयुक्त नाली बनाई जाए, जिससे असामयिक बारिश के पानी से फसलों को नुकसान न पहुंच सके। बारिश पश्चात थायो यूरिया की 500 ग्राम मात्रा का एक हजार लीटर में घोल बनाकर 15-15 दिनों के अन्तराल पर छिड़काव करें। 8 से 10 किग्रा सल्फर पावडर का प्रति एकड़ बुरकाव करें। घुलनशील सल्फर तीन लीटर पानी में घोल पानी में छिड़काव करना पाले के विरुद्ध कारगर पाया गया, यह कार्य बारिश रुकने के पश्चात किया जाए l

Advertisement
Advertisement

उप संचालक उद्यानिकी ने किसानों से यह भी अपील की है कि रात्रि में विशेषकर तीसरे और चौथे पहर में खेत की मेड़ों पर कचरा तथा खरपतवार जलाकर धुआं करें, जिससे धुएं की परत फसलों पर आच्छादित हो जाएगी , जिससे तापमान के असर को नियंत्रित कर फसलों को बारिश अथवा पाले से सुरक्षित रखा जा सकता है।

महत्वपूर्ण खबर : चक्रवातीय परिसंचरण से प्रदेश में वर्षा का दौर जारी

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement