बुरहानपुर जिले में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रथम सोलर प्लांट स्थापित
26 दिसंबर 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रथम सोलर प्लांट स्थापित – बुरहानपुर वृत्त में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अंतर्गत संभाग के बड़गांव वितरण केन्द्र के दर्यापुर में सोलर प्लान्ट स्थापित किया गया है। बुरहानपुर जिले में सोलर प्लान्ट के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को विद्युत सेवायें देना नवाचार की एक पहल है। इससे प्राकृतिक स्रोत ‘सौर ऊर्जा ‘ के उपयोग को बढ़ावा मिलता है।
उल्लेखनीय है कि यह प्लांट मेसर्स जे.एन.जे. प्राइवेट लिमि., वूलन मार्केट फाजिल्का फिरोजपुर पंजाब द्वारा पी.एम.कुसुम-सी योजनान्तर्गत लगाया गया है। इस सोलर प्लांट की क्षमता 7.9 मेगावॉट है। जो कि 33/11 के.व्ही बोदरली उपकेन्द्र से संयोजन कर चालू किया गया है। जिले में स्थापित यह सोलर प्लांट संपूर्ण पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर का प्रथम सोलर प्लांट है। क्षेत्रांतर्गत समस्त उपभोक्ताओं को इससे बेहतर वोल्टेज मिलेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: