राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को सुगमता से खाद वितरण के संभागायुक्त ने दिए निर्देश

रेहटी एवं नसरूल्लागंज में खाद गोडाउन का किया निरीक्षण

30 नवम्बर 2022, सीहोर । किसानों को सुगमता से खाद वितरण के संभागायुक्त ने दिए निर्देश – भोपाल संभाग आयुक्त श्री माल सिंह भयडिय़ा ने जिले की रेहटी एवं नसरूल्लागंज तहसीलों के खाद गोडाउन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस  दौरान उन्होंने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही किसानों को सुगमता से खाद वितरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खाद वितरण केन्द्रों पर किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अशासकीय संस्थाओं के कर्मचारियों को भी खाद गोडाउन में बैठकर खाद वितरण कराने एवं डिफाल्टर किसानों को नगद खाद विक्रय करने के भी निर्देश दिए।

रेहटी में कृषि उपज मण्डी के निरीक्षण के दौरान संभाग आयुक्त श्री भयडिय़ा ने धान उपार्जन एवं मक्का उपार्जन की प्रक्रिया तथा किसानों को उपार्जन के भुगतान की अधिकारियों से जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसानों को उपार्जन का भुगतान किया जा रहा है। धान उपार्जन की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मण्डी प्रांगण में धान निर्धारित उपार्जन दर से अधिक दर में विक्रय हो रही है। इस दौरान संयुक्त संचालक कृषि भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग श्री बी. एल. बिलैया, उप संचालक कृषि श्री के. के. पाण्डेय, एसडीएम श्री राधेश्याम बघेल, श्री दिनेश तोमर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की अधिक से अधिक उपज के लिये आधुनिक तरीका बतलायें

Advertisements
Advertisement
Advertisement