झाबुआ जिले में ई-टोकन से खाद वितरण का शुभारंभ
19 जनवरी 2026, झाबुआ: झाबुआ जिले में ई-टोकन से खाद वितरण का शुभारंभ – मध्यप्रदेश शासन की ई-विकास प्रणाली के अंतर्गत ई-टोकन के माध्यम से खाद वितरण की प्रक्रिया जिला झाबुआ में प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार आज बी-पैक्स पेटलावद में प्रथम दो ई-टोकन जारी कर खाद वितरण का विधिवत शुभारंभ किया गया।
ई-टोकन प्रणाली के तहत बी-पैक्स समिति पेटलावद में दो लाभार्थी किसानों श्री परवतसिंह नायक, ग्राम कोदली एवं श्री महेन्द्र राजाराम आंजना, ग्राम पेटलावद को ई-टोकन जारी कर खाद वितरण किया गया। इसके पश्चात दोनों किसानों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।
ई-विकास प्रणाली के माध्यम से खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी, सुगम एवं समयबद्ध बनाया जा रहा है, जिससे किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद निर्धारित समय पर उपलब्ध हो सकेगी। इस नई व्यवस्था से किसानों को लंबी प्रतीक्षा एवं अनावश्यक परेशानियों से राहत मिलेगी तथा खाद वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


