उद्यानिकी फसलों के बीमा पंजीकरण की तिथि बढ़ी, अब 15 जनवरी तक कराएं पंजीकरण
15 जनवरी 2026, रायपुर: उद्यानिकी फसलों के बीमा पंजीकरण की तिथि बढ़ी, अब 15 जनवरी तक कराएं पंजीकरण – छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम में उगाई जाने वाली उद्यानिकी फसलों के बीमा पंजीकरण की तिथि वृद्धि की है, अब उद्यानिकी फसलों के लिए किसान 15 जनवरी तक बीमा पंजीयन करा सकते है।
उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीमित कृषकों को वर्षा, तापमान, वायु गति, आर्द्रता आदि से संबंधित विपरीत मौसमी परिस्थितियों से होने वाली अप्रत्याशित फसल क्षति से होने वाले वित्तीय नुकसान को कम करने के उद्देश्य से यह योजना किसानों के हित में लागू की गई है। योजना में अधिक वर्षा, कम वर्षा, बेमौसम वर्षा, अधिक तापमान, कम तापमान, बीमारी अनुकुल मौसम, वायु गति, ओलावृष्टि एवं चक्रवाती हवाएं मुख्य जोखिम के रूप में शामिल किया गया हैं।
अधिकारियों ने बताया कि जनवरी माह में रबी मौसम अंतर्गत 6 अधिसूचित उद्यानिकी फसल जैसे- टमाटर, बैंगन, फुलगोभी, पत्तागोभी, प्याज एवं आलू हैं। राज्य में उद्यानिकी फसलों के बीमा हेतु “एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कंपनी” (AIC) अधिकृत है। स्वचालिम मौसम केन्द्र से प्राप्त होने वाले वास्तविक मौसमीय आंकड़ों का बीमा टर्मशीट में उल्लेखित मानक ट्रिगर से तुलना के आधार पर बीमा दावा राशि की गणना की जाती है।
बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार नंबर, भू अभिलेखों के आवश्यक दस्तावेजी साक्ष्य, फसल बुआई प्रमाण पत्र, फसल बोने के आशय का स्वघोषणा पत्र शामिल है, अधिक जानकारी हेतु किसान अपने नजदीकी उद्यानिकी कार्यालय अथवा बीमा कंपनी का टोल फ्री नंबर 1800-209-5959 पर संपर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य में योजना प्रारम्भ वर्ष 2016 रबी मौसम से वर्ष 2024-25 तक प्रदेश के 1,75,211 कृषकों द्वारा 1,28,666 हेक्टेयर में रोपित उद्यानिकी फसलों का बीमा कराया गया था, जिसमें से 1,28,103 कृषकों को राशि रूपये 1247.26 करोड़ की क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान किया गया। वर्ष 2025-26 में अद्यतन 5003 हेक्टेयर में रोपित उद्यानिकी फसलों का बीमा कराया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


