दतिया कलेक्टर ने कृषि रथ को किया रवाना
14 जनवरी 2026, दतिया: दतिया कलेक्टर ने कृषि रथ को किया रवाना – कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखड़े ने गत दिनों कृषि रथ को हरी झंडी दिखाकर विकासखंड दतिया, सेवढ़ा , और भांडेर के लिए रवाना किया। मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत किसानों तक कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा नई तकनीकी जानकारी और शासकीय योजनाओं को सीधे पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री वानखडे़ ने कहा कि कृषि रथ के माध्यम से विकासखंड स्तर पर गठित दल द्वारा कृषि एवं संबद्ध विभाग के मुख्य आधार स्तंभ पर किसानों से रूबरू होंगे और चर्चा करेंगे। इस दौरान जैविक खेती, प्राकृतिक कृषि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, एकीकृत पोषक तत्व कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, और विभागीय कृषि योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि कृषि रथ एक दिवस में तीन ग्राम पंचायत में पहुंचकर किसानों से चर्चा करेगा और विभागीय योजनाओं एवं कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत तकनीक की जानकारी किसानों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक विकासखंड हेतु दल गठन किया गया है, जो किसानों को नई तकनीकी जानकारी और शासकीय योजनाओं के बारे में जागरूक करेंगे। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री राजीव वशिष्ठ , परियोजना संचालक आत्मा श्री जी एस गोरख, श्री प्रहलाद सिंह, मत्स्य विभाग से श्री राजेश पाठक एवं कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


