राज्य कृषि समाचार (State News)

बारिश से धान की फसल में हुई क्षति का जायजा लेने खेतों में पहुंचे कलेक्टर

28 अक्टूबर 2025, श्योपुर: बारिश से धान की फसल में हुई क्षति का जायजा लेने खेतों में पहुंचे कलेक्टर – कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने बारिश से धान की फसल में क्षति आकलन के लिए प्रेमसर-ढोटी क्षेत्र का भ्रमण किया तथा  खेतों  में पहुंचकर फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया गया। इस दौरान  उन्होंने  किसानों को ढांढस बंधाते हुए विश्वास दिलाया कि जिन किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है, उन्हें शत प्रतिशत मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने किसानों को शासन एवं प्रशासन की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नुकसान का पूरा मुआवजा प्रदान किया जायेगा, इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा पटवारियों को तीन दिन गांव में रूककर ही सर्वे की रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिये गये है। पंचायत सचिव और कृषि विभाग के अमले को भी सर्वे में सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है।

इस दौरान  उन्होंने  ग्राम जैदा, ढोटी, प्रेमसर, पानडी, चकासन आदि क्षेत्र  के खेतों  पर पहुंचकर धान की फसल में हुए नुकसान का अवलोकन किया और किसानों से चर्चा कर राजस्व अमले को निर्देश दिये कि  खेतों  में पानी भर जाने से धान नीचे गिर गई है और  खलिहानों  में रखी धान जो पानी में डूब गई है, उनका शत प्रतिशत मुआवजा प्रदान किया जाये। सर्वे कार्य में लापरवाही पर पटवारियों के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही तत्काल की  जाए । इस दौरान उन्होने ग्राम जैदा में श्री मोरध्वज मीणा, श्री मांगीलाल गुर्जर, श्री श्याम सिंह मीणा तथा श्री सत्तार खान के खेतो में फसल क्षति का आकलन किया और किसानों से चर्चा की गई। इसी प्रकार ग्राम ढोटी में गुरूद्वारे के पास स्थित श्री रामराज मीणा, श्री रामजी मीणा तथा श्री धर्मेन्द्र सिंह के खेतो में पहुंचकर फसल क्षति का आकलन किया गया। उन्होने ग्राम प्रेमसर में श्री संतोष मीणा तथा श्री ममतेश मीणा के खेत और खलिहान में पहुंचकर धान की फसल को हुए नुकसान का जायजा लिया गया। इसी प्रकार पानडी एवं चकासन क्षेत्र में भी  खेतों  पर पहुंचकर किसानों से चर्चा की गई और उन्हें शासन की ओर से पूरी मदद का भरोसा दिलाया। भ्रमण के दौरान एसडीएम श्री गगन सिंह मीणा, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा, उप संचालक कृषि श्री मुनेश शाक्य, कृषि वैज्ञानिक डॉ कायम सिंह, नायब तहसीलदार प्रेमसर श्री शैलेन्द्र देव सिंह आदि मौजूद  थे ।

इसके पूर्व कलेक्टर के  निर्देश पर  कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा बारिश से धान की फसल में नुकसान होने के संबंध में जायजा लिया गया। इस दौरान उप संचालक श्री मुनेश शाक्य, नायब तहसीलदार श्री सुरेश राठौर, एडीओ श्री अरुण शाक्य आदि उपस्थित  थे । अधिकारियों ने ग्राम माधोराजपुरा, जानपुरा, फतेहपुर, नयागांव, बंधाली, आवदा, सरजूपुरा, सलमान्या आदि ग्रामों में धान की फसलों का जायजा लिया गया।उप संचालक कृषि श्री मुनेश शाक्य ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश से फसलों पर  पड़े  प्रभाव के संबंध में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही हैं। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों की धान की फसल कट चुकी है तथा खेत में रखी हुई है, उसे सुरक्षित स्थान पर भण्डारित करें,  अथवा धान के पूलो को पॉलीथिन से  ढंककर रखें।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture