राज्य कृषि समाचार (State News)

गुना में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया

04 सितम्बर 2024, गुना: गुना में प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया – कृषि विज्ञान केन्द्र आरोन द्वारा क्लस्टर प्रदर्शन कार्यक्रम तिलहन अंतर्गत प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन ग्राम भादोर, आरौन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर. पी. शर्मा द्वारा तिलहनी फसलों की वैज्ञानिक उत्पादन  तकनीकों  पर विस्तार से किसानों के साथ चर्चा की।  

परियोजना संचालक (आत्मा) गुना श्री अमित सिंह भदौरिया द्वारा खरीफ फसलों में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन, वैज्ञानिक तकनीक से ही खेती करने पर विशेष ध्यान देने पर किसानों को जानकारी  प्रदान  की  गई । इसके साथ ही पशु चिकित्सा, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग की महत्वपूर्ण किसान हितैषी जानकारी किसानों को  दी गई ।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर.पी. शर्मा (प्रधान वैज्ञानिक) श्री अमित सिंह भदौरिया परियोजना संचालक (आत्मा) गुना अन्य विभाग के अधिकारीगण एवं सभी कृषकों द्वारा भादोर गाँव के  कृषकों के सोयाबीन प्रक्षेत्र किस्म: आर.व्ही.एस. 2002-04/ राज सोया 2024 प्रक्षेत्र पर भ्रमण किया गया एवं कृषक से आवश्यक जानकारी ली  गई । डॉ.वरुण प्रताप सिंह जादौन द्वारा धन्यवाद  ज्ञापित किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements