राज्य कृषि समाचार (State News)

कलेक्टर ने रोटावेटर चलाकर नरवाई नहीं जलाने का संदेश दिया

25 अप्रैल 2025, विदिशा: कलेक्टर ने रोटावेटर चलाकर नरवाई नहीं जलाने का संदेश दिया – विदिशा जिले में फसल अवशेष (नरवाई) नहीं जलाने के लिए  चौतरफा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं जिसमें व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ ग्राम स्तरों पर चौपालों  व कार्यशालाओं का आयोजन कर नरवाई जलाने से होने वाले दूषित प्रभाव व मृदा उपज की क्षमताएं प्रभावित होती है। नरवाई नहीं जलाएं के व्यापक प्रबंधों का क्रियान्वयन शासकीय  विभागों  के साथ-साथ  किसानों , जनप्रतिनिधियों, गणमान्य  नागरिकों  व ग्रामीण जनों के संयुक्त समन्वय से क्रियान्वित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने  स्वयं  नरवाई को जैविक खाद  में परिवर्तित करने हेतु रोटावेटर चलाकर नरवाई नहीं जलाने का संदेश दिया।

 कलेक्टर श्री गुप्ता ने विदिशा तहसील के ग्राम वन में प्रगतिशील कृषक  श्री सुजीत देवलिया के खेत में पहुंचकर  गेहूं  की फसल की कटाई के उपरांत खेतों में  खड़ी  नरवाई को देखा ट्रैक्टर  चलाकर  पीछे लगे रोटावेटर से नरवाई को हटाने का कार्य तकनीकी रूप से किया और  खेतों में आग नहीं लगाने का संदेश  किसानों  से संवाद के दौरान दिया ।  इस दौरान कृषक श्री सुजीत देवलिया भी ट्रैक्टर  में सवार हुए  कृषि विभाग के अधिकारियों   द्वारा नरवाई मिट्टी में मिलने से होने वाले फायदे को रेखांकित किया गया ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org