राज्य कृषि समाचार (State News)

बेहतर और जनोपयोगी होगा वर्ष 2025-26 का बजट: श्री देवड़ा

विशेषज्ञों के सुझावों को बजट में किया जायेगा शामिल

01 फ़रवरी 2025, भोपाल: बेहतर और जनोपयोगी होगा वर्ष 2025-26 का बजट: श्री देवड़ा – उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों के विषय-विशेषज्ञों एवं हितधारकों द्वारा मध्यप्रदेश बजट 2025-26 से प्रास सुझावों को बजट में शामिल किया जायेगा। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में बजट संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प वर्ष 2047 तक भारत को विश्व में विकसित राष्ट्र के रूप में नम्बर वन पर लाना है। उन्होंने कहा कि आने वाले 25 वर्षों में हमारा देश विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो, यह बजट संवाद उसी कड़ी का हिस्सा है। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि हमारा देश विश्व में विकसित ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत बनेगा।

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बजट पर संवाद कार्यक्रम में उपस्थित विषय विशेषज्ञों ने अपने प्रस्तुतिकरण में कई सुझाव दिये हैं, जिससे कई क्षेत्रों में कहा कि प्रदेश सरकार का वर्ष 2025 26 का बजट बेहतर और जनोपयोगी होगा। श्री देवड़ा ने विषय विशेषज्ञों से कहा कि आप सभी से बजट के संबंध में मार्गदर्शन आप अपने सुझाव दे सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

बजट संवाद में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक श्री सुशील कुमार ने किसानों की सुविधा के लिये मंडियों को ग्रामीण आबादी के नजदीक लाने का सुझाव दिया। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमेन श्री आर.सी. बेहरा ने ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान करने के लिये कहा। सरपंच सुश्री भक्ति शर्मा ने महिला स्वास्थ्य, कानूनी सहायता, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्कर और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने की बात कही। युवा किसान श्री प्रतीक पाटीदार भोपाल ने खेती को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। किसान श्री जितेन्द्र सिंह रायसेन ने बाँस के लिये बाजार व्यवस्था पर प्रकाश डाला।

सचिव वित्त श्री लोकेश जाटव ने कहा कि हम चक्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं। इस बजट में नये आयाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बजट पर संवाद कार्यक्रम में युवा और अनुभव की शक्ति हमें देखने को मिली है आपके सुझावों को बजट में जगह मिलेगी। प्रमुख सचिव वित्त श्री मनीष रस्तोगी, अपर सचिव श्री रोहित सिंह, वित्त विभाग के अधिकारी, विषय विशेषज्ञ और हितधारक उपस्थित रहे।

Advertisement8
Advertisement

संचालक बजट सुत्री तन्वी सुन्द्रीयाल द्वारा बजट संवाद में विभित्र क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों एवं हितधारकों द्वारा मध्यप्रदेश बजट 2025-26 को बेहतर और जनोपयोगी बनाने के लिये विचार एवं वक्तव्य पर केन्द्रित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रस्तुतिकरण दिया। बजट संवाद में केन्द्रीय वित्त आयोग नई दिल्ली, यूनिसेफ इंडिया नई दिल्ली, भारतीय स्टेट बैंक भोपाल, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक इंदौर, नाबार्ड, लघु उद्योग भारती, मध्यप्रदेश गोविंदपुरा औद्योगिक एसोसिएशन भोपाल, मीआईआई, फिल्म उद्योग, ग्राहक पंचायत, किसान, बाँस उत्पाद, चार्टर्ड अकाउंटेंट, विभित्र संस्थानों के प्रतिनिधि और विषय विशेषज्ञ शामिल हुए I

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement