राज्य कृषि समाचार (State News)

इंदौर जिले में अब तक 452 मिलीमीटर औसत वर्षा

29 अगस्त 2025, इंदौर: इंदौर जिले में अब तक 452 मिलीमीटर औसत वर्षा –  इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 452 मिलीमीटर ( लगभग 18 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। यह आंकड़ा गत वर्ष इस अवधि में दर्ज 632.8 मिलीमीटर (लगभग 25 इंच) औसत वर्षा से 180.8 मिलीमीटर (7 इंच) कम है।

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 28 अगस्त की सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में वर्षामापी केंद्र इंदौर में 12.8 मिलीमीटर, महू में 23.3 मिलीमीटर, सांवेर में 77.1 मिलीमीटर, देपालपुर में 29.8 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 19.7 मिलीमीटर तथा हातोद में 35 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस तरह जिले में पिछले 24 घंटे में 33 मिलीमीटर (एक इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई है। इसे मिलाकर जारी मानसून सत्र में अब तक वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 508 मिलीमीटर, महू में 496.9 मिलीमीटर, सांवेर में 471.3 मिलीमीटर, देपालपुर में 608.8 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 204.4 मिलीमीटर तथा हातोद में 422.4 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है।

इसी तरह गत वर्ष इस अवधि में वर्षामापी केंद्र इंदौर में 725.6 मिलीमीटर, महू में 486.1 मिलीमीटर, सांवेर में 697.5 मिलीमीटर, देपालपुर में 753 मिलीमीटर, गौतमपुरा में 635.7 मिलीमीटर तथा हातोद में 498.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements