राज्य कृषि समाचार (State News)

सरसों की लहलहाती फसल देखकर हृदय आनन्दमय हो गया

31 दिसंबर 2024, भोपाल: सरसों की लहलहाती फसल देखकर हृदय आनन्दमय हो गया – उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को बढ़ावा देने के लिए जहां कई योजनाओं का संचालन कर रही है तो वहीं राज्य के किसानों द्वारा मेहनत कर फसलों का भी अच्छा उत्पादन कर रहे है और यही कारण है कि कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने सरसों के लहलहाते खेतों का वीडियो जारी कर अपनी खुशी जताई है।

उन्होंने लिखा है कि – जनपद मथुरा से दिल्ली जाते समय मार्ग में सरसों की लहलहाती फसल देखकर हृदय आनन्दमय हो गया, यह फसल इस बात का प्रमाण है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क वितरित किये गये सरसों के मिनीकिट के द्वारा किसानों को काफी लाभ मिला है और मथुरा और आगरा के किसान बन्धु आलू के साथ-साथ सरसों की फसलों को भी बढ़ावा दे रहे हैं। किसान आलू के साथ सरसों की खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने मुफ्त सरसों किट वितरण कार्यक्रम को किसानों के लिए लाभदायक बताया। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में रबी सीजन में सरसों की बुवाई 30 दिसंबर तक 90 लाख हेक्टेयर पहुंच गई है, जो बीते साल समान अवधि तक बोई गई सरसों के रकबे के काफी नजदीक है। वहीं, उत्तर प्रदेश में सरसों की खेती के प्रति किसानों का रुझान बढ़ा है। इसका नतीजा है कि करीब 20 फीसदी क्षेत्रफल में बढ़ोतरी देखी गई है। उत्तर प्रदेश में सरसों का रकबा 14 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल से बढ़कर 18 हजार हेक्टेयर के पार पहुंच गया है।  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरसों के खेतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।  यह फसल इस बात का प्रमाण है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क वितरित किये गये सरसों के मिनीकिट के द्वारा किसानों को काफी लाभ मिला है और मथुरा और आगरा के किसान बन्धु आलू के साथ-साथ सरसों की फसलों को भी बढ़ावा दे रहे हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements