जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ का वार्षिक महाधिवेशन 26 जनवरी को
22 जनवरी 2026, इंदौर: जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ का वार्षिक महाधिवेशन 26 जनवरी को – जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ , इंदौर का द्वितीय वार्षिक जिला स्तरीय महाधिवेशन आगामी 26 जनवरी ,सोमवार को ट्रेज़र फेंटेसी के सामने , कैट रोड़ , इंदौर स्थित होटल एन्ड रिसॉर्ट्स में दोपहर 2 बजे आयोजित किया गया है।
जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ के श्री अजय गुप्ता ने कृषक जगत को बताया कि इस द्वितीय वार्षिक जिला स्तरीय महाधिवेशन के मुख्य अतिथि श्री मानसिंह राजपूत ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष ,श्री संजय रघुवंशी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश सचिव तथा श्री विनोद जैन ,प्रदेश संगठन मंत्री होंगे। संस्था संरक्षक श्री रमेश मेंदोला ,विधायक ,श्री संजय शुक्ला ,पूर्व विधायक एवं श्री गोलू शुक्ला , विधायक की मौजूदगी में होने वाले इस आयोजन के विशेष अतिथि श्री सी एल केवड़ा , उप संचालक कृषि एवं श्री त्रिलोक चंद्र वास्कले , उप संचालक उद्यान होंगे। इस महाधिवेशन में कृषि आदान विक्रेताओं की समस्याओं एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


