जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ ने नवागत उपसंचालक श्री केवड़ा का स्वागत किया
01 मार्च 2025, इंदौर: जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ ने नवागत उपसंचालक श्री केवड़ा का स्वागत किया – इंदौर जिले के नवागत उप संचालक कृषि श्री चंपालाल केवड़ा के पद भार ग्रहण करने पर जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ जिला इंदौर के पदाधिकारियों द्वारा उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान जागरूक कृषि आदान विक्रेता संघ जिला इंदौर के अध्यक्ष श्रीकृष्ण दुबे , उपाध्यक्ष पूनम हार्डिया, श्री अजब पटेल, सचिव श्री जितेंद्र जैन, श्री भरत खत्री, श्री किशोर पौराणिक, श्री पंकज पटेल एवं मध्य प्रदेश कृषि आदान विक्रेता संघ भोपाल के सचिव श्री संजय रघुवंशी भी उपस्थित थे। स्वागत पश्चात श्री केवड़ा के साथ व्यापारियों के साथ होने वाली समस्याओं पर चर्चा की एवं उम्मीद जताई कि आपके नेतृत्व में जिले के कृषि आदान विक्रेताओं एवं विभाग में परस्पर समन्वय के साथ किसानों के हित में कार्य किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: