राज्य कृषि समाचार (State News)

दि अकोला जनता कमर्शियल को – ऑप बैंक ने जीता जनता का विश्वास

24 दिसंबर 2025, इंदौर: दि अकोला जनता कमर्शियल को – ऑप बैंक ने जीता जनता का विश्वास – आम जनता का विश्वास ही सहकारिता की रीढ़ होती है ,इस बात को  दि अकोला जनता कमर्शियल को – ऑप बैंक ने विगत 50 वर्षों में जनता का विश्वास जीतकर साबित भी किया है। विश्वसनीयता से बैंक की विशिष्ट छवि निर्मित हुई है।

Advertisement1
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

दि अकोला जनता कमर्शियल को – ऑप बैंक की इंदौर शाखा सलाहकार समिति  के अध्यक्ष  श्री  जे के अग्रवाल  ने कृषक जगत को बताया कि बैंक महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कुल 37  शाखाओं के  माध्यम से  अपनी आधुनिक सेवाएं ग्राहकों को प्रदान कर रही है। महाराष्ट्र में मुंबई, नासिक, औरंगाबाद ,जलगांव , अमरावती ,नागपुर जैसे बड़े शहरों के अलावा मध्यप्रदेश में पिछले 25 वर्षों से इंदौर और बुरहानपुर में शाखाएं कार्यरत हैं। निकट भविष्य में बैंक का  दिल्ली एवं मध्यप्रदेश में शाखा विस्तार संभावित है। बैंक किसानों, व्यवसाय वर्ग ,प्रोफेशनल्स ( डॉक्टर , इंजीनियर , सीए ) तथा आम नागरिकों को गोल्ड लोन, हाऊसिंग लोन, एजुकेशन लोन, वाहन लोन, टर्म लोन,  वेयर हाऊस रसीद बंधक लोन एवं अन्य विविध प्रकार के लोन उचित ब्याज दर पर उपलब्ध कराकर आर्थिक विकास  में अपना योगदान दे रही है। बैंक के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के नए दृष्टिकोण और सख्त निगरानी से बैंक पर पूरा नियंत्रण है। यही कारण है कि बैंक को अपनी स्थापना से अब तक अनेक अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

इंदौर शाखा  प्रबंधक  श्री सुनील सी धानुका ने बताया कि बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ,एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड )आरटीजीएस / एन ई एफ टी आदि सभी आधुनिक सुविधा मुहैया कराई जा रही है। बैंक में सभी प्रकार के ऋण, डिपॉजिट ,लॉकर की सुविधा उपलब्ध है।  दि अकोला जनता कमर्शियल को – ऑप बैंक में एक ही दिन में सिर्फ स्वर्ण आभूषण के प्लेज पर अधिकतम 50 लाख रु तक का ऋण पाया जा सकता है , जिसकी वार्षिक ब्याज दर 10 %, ऋण अवधि अधिकतम 3 वर्ष  के लिए निर्धारित है , जिसे बगैर किसी गारंटी , इन्कम प्रूफ / आईटीआर के चेक बुक सुविधा सहित उपलब्ध है। बैंक का छोटे से छोटे ग्राहक तक जुड़ने का प्रयास रहता है, क्योंकि ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।    

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement