कृषि विभाग ने नरवाई न जलाने की शपथ दिलाई
23 दिसंबर 2024, देवास: कृषि विभाग ने नरवाई न जलाने की शपथ दिलाई – जिले के उपसंचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ने बताया कि विकासखंड खातेगांव के ग्राम खेड़ी व लवरास में कृषकों को पर्यावरण व भूमि की उर्वरता की रक्षा करने, नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित किया । नरवाई जलाने से मिट्टी का अस्तित्व एवं अस्मिता दोनों खतरे में है । इससे पर्यावरण एवं खेती पर होने वाले खर्च दोनों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके विकल्प के तौर पर सुपर सीडर यंत्र का प्रयोग नरवाई प्रबंधन , मिट्टी की उर्वरा शक्ति को सुधारता है ।
कृषक श्री आनन्द पंवार एवं श्री माखन मीणा ने बताया कि चार वर्षों से गेहूं की नरवाई को खेत में मिलाकर मूंग की बिजाई कर रहे हैं।
देवास जिले के अंतिम छोर पर ग्राम खेड़ी व लवरास में किसानों को नरवाई न जलाने की पर्यावरण रक्षा करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एन. एस. गुर्जर ,कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिनय नागौरी , श्री जीवन बर्डे, कृषि विस्तार अधिकारी श्री ब्रजेश उपाध्याय व सुश्री दीक्षा कुशवाह सहित अन्य अधिकारी एवं कृषक उपस्थित ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: