धान खरीदी केंद्र में अनियमितताओं पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
08 दिसंबर 2025, सीधी: धान खरीदी केंद्र में अनियमितताओं पर प्रशासन की त्वरित कार्रवाई – सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित धान खरीदी केंद्र में अनियमितताओं की शिकायत प्राप्त होते ही प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। शिकायत में यह उल्लेख था कि केंद्र में 40 किलो के निर्धारित मानक के स्थान पर 41 किलो से अधिक की तौल की जा रही थी तथा प्रति बोरी अतिरिक्त मजदूरी वसूली की आशंका व्यक्त की गई थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने तुरंत जांच के निर्देश जारी किए।
कलेक्टर के निर्देश मिलते ही तहसीलदार रामपुर नैकिन श्री आशीष मिश्रा, नायब तहसीलदार श्री महेंद्र द्विवेदी और कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए खरीदी केंद्र पहुँची। टीम ने स्थल का निरीक्षण किया, किसानों से जानकारी एकत्रित की और प्रारंभिक तथ्य संकलित किए। अधिकारियों ने बताया कि समस्त प्रक्रिया शासन के निर्देशों और निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार की जा रही है तथा विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकरण के बाद कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी केंद्रों पर 40 किलो के निर्धारित मानक के अनुसार ही तौल सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वसूली प्रतिबंधित रहेगी। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों पर तौल मशीन और रेकॉर्ड की नियमित जांच की जाए तथा किसी भी शिकायत की स्थिति में तत्काल निरीक्षण दल भेजा जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रतिदिन खरीदी केंद्रों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु भी कहा है। उन्होंने यह चेतावनी दी कि अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, ताकि किसानों के हितों और पारदर्शी खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह सुनिश्चित किया जा सके।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


