धान में अनियमितता पर प्रशासन की कार्रवाई
24 दिसंबर 2025, बालाघाट: धान में अनियमितता पर प्रशासन की कार्रवाई – बालाघाट जिले की किरनापुर तहसील अंतर्गत ग्राम सेवती में गत दिनों कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री मिलन तिवारी एवं मंडी निरीक्षक श्री भीमेंद्र चौधरी द्वारा धान व्यापारियों एवं राइस मिलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान असाटी ट्रेडर्स, सेवती का परीक्षण किया गया, जहां प्रतिष्ठान के प्रोप्राइटर श्री मनीष असाटी मौके पर उपस्थित पाए गए।
जांच के दौरान श्री असाटी के यहां 635 क्विंटल धान का स्टॉक पाया गया, जिसे कलेक्टर श्री मृणाल मीणा के निर्देशानुसार मौके पर जब्त कर श्री मनीष असाटी की सुपुर्दगी में दिया गया। साथ ही धान उपार्जन अवधि समाप्त होने तक जब्त की गई धान के विक्रय पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना भारसाधक अधिकारी (मंडी) की अनुमति के धान का विक्रय न किया जाए।
वहीं पाराशर राइस मिल की जांच के दौरान मंडी पोर्टल के अनुसार दर्ज 230 क्विंटल धान का स्टॉक मौके पर उपलब्ध नहीं पाया गया। इस अनियमितता के चलते मिल के प्रोपराइटर श्री अंशुल पाराशर के विरुद्ध नियमानुसार मंडी शुल्क की 5 गुना राशि वसूल करने की कार्रवाई की गई है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से धान उपार्जन व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने एवं अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई का स्पष्ट संदेश दिया गया है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


