खुरई में तकनीकी उन्नयन कार्यशाला का आयोजन
18 दिसंबर 2024, सागर: खुरई में तकनीकी उन्नयन कार्यशाला का आयोजन – जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सागर द्वारा खुरई में ‘एक जिला एक उत्पाद’ अन्तर्गत एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर अचारपुरा भोपाल के सहयोग से तकनीकी उन्नयन की कार्यशाला आयोजित की गई। एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेन्टर भोपाल से आए श्री देबज्योति रॉय, प्रबंधक श्री देवेंद्र कुमार परोरा, सीनियर इंजीनियर, श्री सुबोध कुमार , इंजीनियर, श्री अजीत कुमार, सीनियर टेक्नीशियन ने अपने उद्बोधन में इकाई को केंद्र शासन द्वारा एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी ।
श्री परोरा ने एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेन्टर में उपलब्ध ट्रेनिंग और केड केम केई के माध्यम से एमएसएमई के ऑटोमेशन , सेन्टर द्वारा संचालित विभिन्न टेक्नॉलॉजिकल कोर्स , मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम और टेक्नॉलजिकल अपग्रेडेशन से एमएसएमई को बढ़ावा देने की विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री रॉय द्वारा एमएसएमई फैसिलिटी प्रोडक्शन सेन्टर में उपलब्ध मशीनों जैसे डाई सिंकिंग मशीन, सीएनसी वर्टिकल मशीनिंग सेंटर , सीएनसी टर्निंग मशीन, कन्वेंशनल सिलिंड्रिकल ग्राइंडिंग मशीन, थ्री हाइट गेज , प्रोफ़ाइल प्रोजेक्टर , वेक्यूम हीट ट्रीटमेंट फेरनांस ,एमएसएमई टीसी द्वारा की जा रही कंसल्टेंसी तथा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्विस, डिजाइन सपोर्ट और स्टार्टअप्स को दिए जा रहे सहयोग, सर्टिफिकेशन में सहायता, मैन्युफैक्चर्ड टूल्स , पर जानकारी दी गई ।
श्रीमती मंदाकिनी पांडेय, महाप्रबंधक, ज़िला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सागर द्वारा कार्यशाला में उपस्थित कृषि यंत्र निर्माता उद्यमियों से एमएसएमई सेन्टर की एक्सपोज़र विजिट करने तथा इस सेन्टर में उपलब्ध सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: