प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 में अजा /अजजा वर्ग के कृषकों के लिए लक्ष्य जारी
03 नवम्बर 2022, भोपाल: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 में अजा /अजजा वर्ग के कृषकों के लिए लक्ष्य जारी – उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा जल ग्रहण प्रबंधन मिशन अंतर्गत वाटरशेड विकास घटक – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (2022-23) 2.0 हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के कृषकों के लिए लक्ष्य जारी किया गया है |
इस योजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2022-23 में अभिसरण किया जाकर निर्धारित की गयी है | इस योजना में मध्य प्रदेश के 20 जिलों शिवपुरी , अलीराजपुर,खंडवा , खरगोन, धार ,बड़वानी, छिंदवाड़ा ,जबलपुर , डिंडोरी , मंडला ,रीवा , सीधी , टीकमगढ़ ,सागर , मंदसौर,शाजापुर, अनूपपुर , झाबुआ , कटनी एवं नर्मदापुरम जिलों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति वर्ग के कृषकों के लिए ड्रिप, मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर और पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए भौतिक और वित्तीय लक्ष्य जारी किए गए हैं। जिन्हें पोर्टल पर देखा जा सकता है।
इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु दिनांक 07/11/2022 से एमपीएफएसटीएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन स्वीकार किये जाएंगे | कृषकों का चयन विभाग द्वारा कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा | प्राप्त आवेदनों को जिला अधिकारी के परीक्षण उपरांत आगामी कम्प्यूटरीकृत लॉटरी में सम्मिलित किया जाएगा | पूर्व सूचना अनुसार कम्प्यूटरीकृत लॉटरी की दिनांक पृथक से सूचित की जायेगी |
महत्वपूर्ण खबर: आज का सरसों मंडी रेट (02 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )