राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में जल आवंटन करने की शीघ्र कार्यवाही करें

मुख्य सचिव ने की जल आवंटन की समीक्षा

6 मई 2023, रायपुर छत्तीसगढ़ में जल आवंटन करने की शीघ्र कार्यवाही करें – मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत समूह नल-जल योजनाओं के लिए जल आवंटन की गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव ने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न समूह नल-जल योजनाओं में सम्मिलित ग्रामों में नल से पेयजल प्रदाय की अद्यतन स्थिति के बारे में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने समूह नल-जल योजनाओं हेतु जल स्त्रोतों नदी, एनीकट और बांध जिनमें पानी उपलब्ध होता है, जल आवंटन के संबंध में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से जल आवंटन करने शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी., लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव डॉ. एस.भारतीदासन, जल जीवन मिशन के संचालक श्री आलोक कटियार, जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता सहित सभी जिलों के प्रमुख अधिकारी शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement