राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान के किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, 13 सितंबर तक कर सकते है आवेदन

06 सितम्बर 2024, भोपाल: राजस्थान के किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी, 13 सितंबर तक कर सकते है आवेदन – राजस्थान की सरकार राज्य के किसानों के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। ऐसी ही एक योजना है सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन और इसके तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदी पर सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी भी पचास प्रतिशत होगी। कुल मिलाकर किसान सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए किसान 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते है।

राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देकर लाभान्वित किया जाएगा।  योजना के तहत राज्य में लगभग 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement

योजना के तहत कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत और महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम 50 फीसदी तक सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य श्रेणी के किसानों को लागत की अधिकतम 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।  वहीं, लघु और सीमांत श्रेणी के किसानों को ऑनलाइन आवेदन से पहले जन आधार में लघु और सीमांत श्रेणी में खुद को जुड़वाना जरूरी है. साथ ही आवेदन के दौरान प्रमाण पत्र भी देना होगा।

डिस्क हैरो, प्लाऊ आदि यंत्रों पर सब्सिडी

राजस्थान के किसानों को राज्य में प्रचलित ट्रैक्टर के अलावा सभी प्रकार के कृषि यंत्र जैसे, रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंडफार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ आदि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी।  ये सब्सिडी किसानों द्वारा कृषि यंत्रों को रजिस्टर्ड फर्म से खरीदने और वेरिफिकेशन के बाद उनके जनाधार से जुड़े बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

Advertisement8
Advertisement

कैसे करें आवेदन?

राजस्थान के जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वो राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर ई-मित्र के माध्यम से जनाधार कार्ड, जमाबंदी की नकल, कृषि यंत्र का कोटेशन आदि दस्तावेजों की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  किसान 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement