फसलों को हुई क्षति की आकलन रिपोर्ट दो दिन में पेश करें – कलेक्टर श्री चंद्रा
03 सितम्बर 2025, नीमच: फसलों को हुई क्षति की आकलन रिपोर्ट दो दिन में पेश करें – कलेक्टर श्री चंद्रा – नीमच जिले में अतिवृष्टि एवं येलो मोजेक रोग से फसलों को हुई क्षति पर किसानों के द्वारा जनसुनवाई में दिए गए आवेदन पर नीमच कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने त्वरित कार्रवाई कर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई में ग्राम रावतखेड़ा के किसान लालसिह व अन्य गांवों के किसानों द्वारा फसल नुकसान पर आर्थिक सहायता दिलाने के आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर श्री चंद्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले के सभी एसडीएम एवं राजस्व अधिकारी अपने क्षेत्र के सभी गांवों में अतिवृष्टि एवं यलो मोजेक रोग से फसलों को हुए नुकसान का नजरी आकलन पूर्ण कराकर दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, श्री बी.एस.कलेश, व सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


