राज्य कृषि समाचार (State News)

नरवाई प्रबंधन कार्यशाला एवं कृषक सेमिनार आयोजित

05 नवंबर 2025, बैतूल: नरवाई प्रबंधन कार्यशाला एवं कृषक सेमिनार आयोजित – कृषि अभियांत्रिकी विभाग बैतूल द्वारा घोड़ाडोंगरी विकासखंड के ग्राम आमागोहान में सोमवार को नरवाई प्रबंधन कार्यशाला एवं कृषक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने की। इस अवसर पर संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी भोपाल द्वारा हितग्राही श्री अनुज इवने पिता श्री सियाराम इवने के निजी कस्टम हायरिंग सेंटर का शुभारंभ एवं निरीक्षण किया गया।

उल्लेखनीय है कि 15 लाख रुपये के प्रोजेक्ट में कृषक अनुज इवने द्वारा ट्रैक्टर, थ्रेशर, प्लाउ, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, रोटावेटर एवं कल्टीवेटर खरीदे गए हैं। इस पर विभाग द्वारा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाइजेशन योजना अंतर्गत अधिकतम 40 प्रतिशत अनुदान की पात्रता प्राप्त है। कार्यक्रम में सहायक कृषि यंत्री डॉ. प्रमोद मीणा ने किसानों को नरवाई न जलाने के लिए प्रेरित किया एवं सुपर सीडर तथा मल्चर जैसे आधुनिक यंत्रों के उपयोग से फसल अवशेष प्रबंधन के लाभों की जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती इंदु डयार बारसे, सरपंच श्री अमित कुमरे, नीम पानी सरपंच संजू अहाके, पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक श्री जितेंद्र कुमार नरवरे, क्षेत्रीय कृषक बंधु एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture