छिंदवाड़ा में सुपर सीडर से नरवाई प्रबंधन एवं गेहूं की बुवाई
27 नवंबर 2024, छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा में सुपर सीडर से नरवाई प्रबंधन एवं गेहूं की बुवाई – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन में गत दिनों ग्राम सलैया विकासखंड छिंदवाडा में नरवाई मुक्त ग्राम अंतर्गत फसल अवशेष प्रबंधन के लिये प्रगतिशील कृषक श्री संजीव रघुवंशी के खेत में बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया जबलपुर एवं कृषि अभियांत्रिकी के सहयोग से सुपर सीडर द्वारा जीरो टिलेज तकनीक से नरवाई प्रबंधन कर धान की कटाई के बाद गेहॅूं की उन्नत नई किस्मों HI-1634, HI-1636, DBW-303, DBW-187, GW-451 की बुआई का प्रदर्शन किया गया ।
उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा कृषकों को सुपर सीडर से बुआई के लाभ की जानकारी दी गई। सुपर सीडर से बोनी करने से नरवाई प्रबंधन के साथ लागत में कमी, समय की बचत, मृदा स्वास्थ्य में सुधार, पानी की बचत होती है एवं अधिक उत्पादन प्राप्त होता हैं।
कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार इस वर्ष लगभग 3000 एकड़ में नरवाई मुक्त ग्रामों में सुपर सीडर एवं हैप्पी सीडर द्वारा बड़ी संख्या में किसानों द्वारा नरवाई प्रबंधन करते हुये जीरो टिलेज तकनीक से सीधे बोनी कराई गई है एवं लगातार यह कार्य जारी है जो लगभग 5000 एकड़ में इस वर्ष कराया जायेगा । इसी का यह परिणाम रहा कि जिले में इस वर्ष नरवाई जलाने की घटनाओं में अत्यंत कमी आई है ।
कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के श्री मेरसिंह चौधरी, डीन उद्यानिकी महाविद्यालय/सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव डॉ.आर.सी.शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदन गांव डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर बीसा जबलपुर डॉ.पंकज कुमार, तकनीकी सहायक बीसा श्री दिपेन्द्र सिंह, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, सहायक कृषि यंत्री श्री समीर पटेल, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीमती श्रद्धा डेहरिया, कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.एस. बरकडे, श्री एस.एल.ब्रम्हे, भूमिका एपीओ श्री प्रदीप चौरसिया एवं ग्राम के प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: