राज्य कृषि समाचार (State News)

हैदराबाद-गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन

3 मई 2021, भोपाल । हैदराबाद-गोरखपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन – रेल प्रशासन द्वारा गर्मी के दिनों में यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद के मध्य चार-चार ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी एवं भोपाल स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 02575 हैदराबाद – गोरखपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.05.2021, 14.05.2021, 21.05.2021 एवं 28.05.2021 (शुक्रवार)  को हैदराबाद स्टेशन से 21.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.55 बजे इटारसी पहुँचकर, 12.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 14.10 बजे भोपाल पहुँचकर, 14.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर,  18.25 बजे झांसी पहुँचकर, 18.35 बजे झांसी से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 06.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 09.05.2021, 16.05.2021,  23.05.2021 एवं 30.05.2021 (रविवार) को गोरखपुर स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, 18.35 बजे झांसी पहुँचकर, 18.45 बजे झांसी से प्रस्थान कर, 23.10 बजे भोपाल  पहुँचकर, 23.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे इटारसी पहुँचकर, 01.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 15.20 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुँचेगी।

इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी,  07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी,  02 सामान्य श्रेणी, 01 पार्सल वान एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, काजीपेट, मंचेरल, बल्लारशाह,  इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर,  लखनऊ सिटी, बाराबंकी एवं गोंडा जंक्शन  स्टेशनों पर रुकेगी।

यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।             

यात्रीगण कृपया यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *