राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश में 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी- कृषि सचिव निशांत बरबड़े ने की समीक्षा

भावांतर भुगतान योजना के सुचारू संचालन के लिए मंडी सचिवों को निर्देश, 1.15 लाख से अधिक किसानों ने कराया पंजीयन

07 अक्टूबर 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश में 24 अक्टूबर से होगी सोयाबीन खरीदी- कृषि सचिव निशांत बरबड़े ने की समीक्षा – मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव श्री निशांत बरबड़े ने सोमवार को वल्लभ भवन स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष से प्रदेश की सभी 259 मंडी समितियों के सचिवों की बैठक ली। बैठक में भावांतर भुगतान योजना के सफल क्रियान्वयन और सोयाबीन खरीदी 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई।

200 मंडियों और 80 उपमंडियों में होगी खरीदी

श्री बरबड़े ने बताया कि प्रदेश की लगभग 200 मंडियों में सोयाबीन की आवक होती है। इस वर्ष 80 से अधिक उपमंडियों में भी भावांतर भुगतान योजना लागू की जाएगी। इन मंडियों में ई-मंडी प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसानों से सोयाबीन की खरीदी की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

उन्होंने बताया कि किसानों का पंजीयन 3 से 17 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है और अब तक 1.15 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। 24 अक्टूबर से मंडियों में सोयाबीन खरीदी प्रारंभ होगी।

मंडियों में किसानों की सुविधा सर्वोपरि

कृषि सचिव ने निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्य दिवस में पहली नीलामी के दौरान मंडी सचिव और भारसाधक अधिकारी स्थल पर उपस्थित रहें तथा नीलामी की प्रक्रिया की निगरानी करें।

Advertisement8
Advertisement

किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मंडियों में साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, ₹5 में भोजन थाली, कैंटीन, शौचालय, कृषक विश्रामगृह, ध्वनि विस्तारक यंत्र, और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। कैमरों की रिकॉर्डिंग भावांतर अवधि तक सुरक्षित रखी जाएगी।

Advertisement8
Advertisement

कृषि विपणन बोर्ड ने साझा की कार्ययोजना

बैठक के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मंडी सचिवों से वन-टू-वन चर्चा की। इस दौरान अपर प्रबंध संचालक श्री अनुराग सक्सेना ने योजना की तकनीकी जानकारी पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा की।

बैठक में अपर संचालक श्री आर.आर. अहिरवार, संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके, उप संचालक श्री प्रवीन वर्मा, डॉ. पूजा सिंह, श्री संजीव अग्निहोत्री, श्री योगेश नागले, श्री अविनाश पाठे, श्री अरविन्द परिहार, श्री गोविन्द शर्मा, कंसल्टेंट श्री निरंजन सिंह तथा श्री नैनसिंह सोलंकी सहित प्रदेश के सभी मंडी सचिव एवं आंचलिक अधिकारी उपस्थित रहे।

योजना का उद्देश्य

भावांतर भुगतान योजना (Bhavantar Bhugtan Yojana) किसानों को बाजार भाव में उतार-चढ़ाव से बचाने हेतु मध्यप्रदेश सरकार की प्रमुख किसान हितैषी योजना है। इसके अंतर्गत किसानों को उनकी उपज के मॉडल रेट और विक्रय मूल्य के बीच का अंतर सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है, जिससे उन्हें उनकी फसल का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement