राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को दिया सोयाबीन खेती का प्रशिक्षण

21 जुलाई 2022, इंदौर : किसानों को दिया सोयाबीन खेती का प्रशिक्षण – ग्राम शाहपुरा में गत दिनों कृषि विभाग एवं कृषक प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के अधिकारियों ने फसलों का निरीक्षण किया एवं कृषकों को आगामी समय में सोयाबीन फसल में उर्वरक उपयोग,खरपतवार नियंत्रण एवं कीट व्याधि नियंत्रण के लिए कई उपाय बताए  एवं आवश्यक जानकारी दी गई।

श्री लाखनसिंह  गेहलोत, शाहपुरा  ने कृषक जगत को बताया कि ग्राम  शाहपुरा, नोगांवा सर्फ एवं बा न्याखेड़ी के करीब 100 किसानों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। इस मौके पर कृषक प्रशिक्षण केंद्र इंदौर की सहायक संचालक सुनीता वर्मा ने कृषि मिट्टी प्रशिक्षण और उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री के एस अलावा ए डी ए द्वारा उद्यानिकी फसलों की जानकारी दी गई। श्री लोवंशी एडीओ द्वारा किसानों की आय दुगनी कैसे करें इस बारे  में जानकारी दी गई वहीं श्री एन के मालवीय द्वारा विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। अंत में, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से किसानों को समझाया गया।

इस किसान प्रशिक्षण में मुख्यतः श्री राजेंद्र सिंह दरबार, शाहपुरा के नवनिर्वाचित सरपंच श्री अमित सुरेश पटेल, बान्याखेडी के नवनिर्वाचित सरपंच श्री गोकुल पटेल, क्षेत्र के प्रगतिशील किसान श्री विष्णु पटेल, श्री जितेंद्र गेहलोत, श्री  मनीराम नकुम, श्रीराम चौहान ,श्री शिवनारायण चौहान, श्री रायसिंह धान्यावाले , श्री शंकर लाल गेहलोत आदि उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: उद्यानिकी फसलों को कीट और रोगों से बचाव हेतु कृषकों को सलाह

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement