बूंदी में किसानों को दिया सोयाबीन उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण
28 जून 2025, भोपाल: बूंदी में किसानों को दिया सोयाबीन उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण – राजस्थान में कृषि विज्ञान केंद्र बूंदी में किसानों को सोयाबीन उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण दिया गया साथ ही किसानों को अधिक उपज देने वाली सोयाबीन की किस्म JS 20-116 किस्म के बीजों का वितरण भी किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मॉडल ऑइलसीड विलेज के अन्तर्गत अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के तहत चयनित गाँव भीया के किसानों को दिया गया।
केंद्र के अध्यक्ष प्रो. हरीश वर्मा ने बताया कि जिले में सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के लिए मॉडल ऑयलसीड विलेज कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य सोयाबीन की पैदावार बढ़ाना एवं स्थानीय स्तर पर उन्नत किस्मों के बीजों की उपलब्धता बढ़ाना हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षण के माध्यम से सोयाबीन के एकीकृत फसल उत्पादन विधियों एवं समन्वित कीट-रोग प्रबंधन की तकनीकी की जानकारी किसानों को देना है। प्रशिक्षण से प्राप्त तकनीकी जानकारियों को अपनाकर किसान सोयाबीन की अधिकतम पैदावार लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। साथ ही इससे जो बीज प्राप्त होंगे उन्हें किसान अगले वर्ष बीज के रूप में रखकर काम में ले सकते हैं एवं अन्य किसानों को स्थानीय स्तर पर बेच भी सकते हैं। प्रशिक्षण में किसानों को सोयाबीन में लगने वाले कीट एवं रोगों की जानकारी भी दी जा रही है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: