राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर में हुआ सोया किसान सम्मेलन

21 जून 2025, भोपाल: सीहोर में हुआ सोया किसान सम्मेलन – सॉलिडरीडाड, सोया और यूपीएल के संयुक्त तत्वावधान में सीहोर जिले की ग्राम पंचायत सिराड़ी में सोया किसान सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में यूरोपीय संघ-भारत साझेदारी के तहत पुनर्योजी कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ जलवायु अनुकूल भविष्य के निर्माण पर गहन चर्चा की गई। चर्चा में खाद्य तेल क्षेत्र में समावेशी और लचीली कृषि पद्धतियों को अपनाने पर जोर दिया गया।

सम्मेलन में 600 से अधिक सोया किसान शामिल हुए, साथ ही कृषि विभाग, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, विषय विशेषज्ञों और खाद्य तेल मूल्य श्रृंखला से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की।

Advertisement
Advertisement

सॉलिडरीडाड के महाप्रबंधक डॉ. सुरेश मोटवानी ने बताया कि इस पहल से किसान पुनर्योजी कृषि पद्धतियों को अपनाकर आय में वृद्धि करेंगे, संसाधनों का दक्षतापूर्वक उपयोग करेंगे और साथ ही मिट्टी, जल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण में योगदान देंगे। यूरोपीय संघ-भारत साझेदारी के माध्यम से हम इन पद्धतियों को संस्थागत रूप देने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
सोपा के कार्यकारी निदेशक श्री डी.एन. पाठक ने बताया कि सोया उत्पादन की मजबूती देने के लिए किसान ऐसी प्रणालियों को अपनाए जो उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता भी दे ताकि किसानों को सही कीमत मिल सके। पुनर्योजी कृषि और बेहतर इनपुट्स के समुचित प्रयोग से किसानों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।

यूपीएल लिमिटेड के प्रेसीडेंट श्री सागर कौशिक ने किसानों को सही इनपुट चयन पर बल देते हुए कहा, ‘उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट्स अच्छे उत्पादन की आधारशिला हैं। हमारा प्रयास है कि किसान इनपुट चयन में सूचित और विवेकपूर्ण निर्णय लें ताकि उन्हें बेहतर उत्पादकता और लाभ मिले।’

Advertisement8
Advertisement

सम्मेलन में प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने इन तकनीकों को अपनाकर लागत में कमी और उत्पादकता में वृद्धि मिली। सम्मेलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement