State News (राज्य कृषि समाचार)

छत्तीसगढ़ में 38 लाख हेक्टेयर में हुई बुआई , किसानों को 3840 करोड़ रुपए का ऋण

Share

10 अगस्त 2021,रायपुर छत्तीसगढ़ में 38 लाख हेक्टेयर में हुई बुआई , किसानों को 3840 करोड़ रुपए का ऋण  – राज्य में खरीफ फसलों की बुआई का अंतिम चरण की ओर है। कृषि विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 02 अगस्त तक धान, अन्य अनाज के फसलों सहित तिलहन और साग-सब्जी की बुआई 38 लाख 17 हजार 490 हेक्टेयर में हो चुकी है, जो कि चालू खरीफ सीजन के लिए निर्धारित बोआई के लक्ष्य का 79 प्रतिशत है। अब तक राज्य में 31 लाख 64 हजार 800 हेक्टेयर में धान, 2 लाख 33 हजार 600 हेक्टेयर में अन्य अनाज की फसलों सहित 2 लाख 8 हजार 40 हेक्टेयर में दलहन, एक लाख 18 हजार 420 हेक्टेयर में तिलहनी तथा 92 हजार 630 हेक्टेयर रकबे में साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की बुआई पूरी कर ली गई है। 

राज्य में खरीफ सीजन 2021 में 48 लाख 20 हजार हेक्टेयर रकबे में खरीफ फसलों की बुआई का लक्ष्य है, जिसमें 36 लाख 95 हजार 420 हेक्टेयर में धान, 3 लाख 60 हजार हेक्टेयर में अन्य अनाज की फसलें और 3 लाख 76 हजार 670 हेक्टेयर में दलहन, 2 लाख 55 हजार 490 हेक्टेयर में तिलहन तथा एक लाख 32 हजार 340 हेक्टेयर में साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की खेती का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध अब तक धान की 86 प्रतिशत, दलहन की 55 प्रतिशत, तिलहन की 46 प्रतिशत तथा साग-सब्जी एवं अन्य फसलों की 70 प्रतिशत बोनी पूरी हो चुकी है।

किसानों को अब तक 3840 करोड़ रुपए का कृषि ऋण वितरित

इस साल खरीफ सीजन के लिए 5300 करोड़ रूपए कृषि ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 3840 करोड़ रूपए से अधिक का ऋण किसानों को दिया जा चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 72 प्रतिशत है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *