सोयाबीन के बीजों की बुवाई एफ.आई.आर. विधि से करें
16 जून 2025, मंदसौर: सोयाबीन के बीजों की बुवाई एफ.आई.आर. विधि से करें – मंदसौर कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.एस. चुण्डावत द्वारा बताया गया कि आगामी खरीफ की फसलों की बुवाई की तैयारी मानसून की जल्दी को देखते हुए किसान कर रहे है, अतः किसानों को सलाह दी जाती है की सोयाबीन के बीजों की बुवाई एफ.आई.आर. विधि से उपचारित करके ही बुवाई करनी चाहिए।
सबसे पहले फफूंदनाशक जेसै पेनफ्ल्युफेन 13.28 प्रतिशत + ट्राइफ्ल्युऑक्सी स्ट्रोबीन 13.28 प्रतिशत एफ.एस. की 1 एम.एल/किलो बीज की मात्रा से बीजोपचार करना तथा उसके बाद बीजों को कीटनाशक थायमेथोक्झाम 30 प्रतिशत एफ.एस. की 10 एम.एल/किलो बीज की दर से उपचारित करें एवं अन्त में बीजो की बुवाई के पूर्व ब्रेडीराइजोबियम जेपोनिकम नामक बैक्टीरिया से 10 ग्राम/किलो बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करे। उपरोक्त विधि से बीजोपचार करने से लगभग 15 से 20 दिनों तक सोयाबीन के पोधौ में कीट एवं फफुंद से सुरक्षा मिलती है। साथ ही साथ पौधों की जड़ों में नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाली नोडयुल्स का विकास होगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


