राज्य कृषि समाचार (State News)

न्यूनतम 100 मिलीमीटर वर्षा होने पर ही सोयाबीन की बोनी करें – संयुक्त संचालक कृषि इंदौर

20 जून 2024, इंदौर: न्यूनतम 100 मिलीमीटर वर्षा होने पर ही सोयाबीन की बोनी करें –  संयुक्त संचालक कृषि इंदौर – इंदौर संभाग के किसानों को कृषि विभाग ने सलाह दी है कि मानसून आने और पर्याप्त वर्षा होने पर ही सोयाबीन की बोनी की  जाए । किसान न्यूनतम 100 मिलीमीटर वर्षा होने पर ही बोनी करें। बोनी के पूर्व वे बीजों की अंकुरण क्षमता भी पता कर  लें ।

संयुक्त संचालक कृषि श्री आलोक कुमार मीणा ने किसानों से कहा है कि वे सोयाबीन की एक ही किस्म की बोनी के स्थान पर भिन्न-भिन्न समय अवधि में पकने वाली अपने क्षेत्र के लिए अनुशंसित 2-3 किस्मों की बोनी करें। असिंचित क्षेत्रों में जहां रबी की फसल लेना संभव नहीं हो, वहां सोयाबीन के साथ अरहर की अंतरवर्ती फसल उगाना अधिक लाभकारी है। सिंचित क्षेत्रों में सोयाबीन के साथ मक्का , ज्वार, कपास, बाजरा आदि अंर्तवर्तीय फसलों की बोनी की जाये। जिससे रबी फसल की बोनी पर प्रभाव न पड़े।

इसी प्रकार फल बागों में बीच की खाली जगह में भी सोयाबीन की खेती की जा सकती है। किसानों से कहा गया है कि वे बीज की गुणवत्ता तथा अंकुरण क्षमता का परीक्षण कर लेवें । न्यूनतम 75 प्रतिशत अंकुरण  पाए  जाने पर ही बोनी की  जाए । कृषकों को सलाह दी गई है कि सोयाबीन की बोवनी हेतु अनुशंसित 45 सेंटीमीटर कतारों की दूरी का अनुपालन करें। साथ ही बीज को 2-3 सेंटीमीटर की गहराई पर बोनी करते हुए पौधे से पौधे की दूरी 5-10 सेंटीमीटर रखें। सोयाबीन की बीज दर  60-70 किलोग्राम की दर से उपयोग करें। किसानों से कहा गया है कि वे अनुशंसित मात्रा में ही खाद का उपयोग करें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.en.krishakjagat.org

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement