चार इंच बारिश के बाद ही करें खरीफ फसलों की बुआई
16 जून 2025, रतलाम: चार इंच बारिश के बाद ही करें खरीफ फसलों की बुआई – उप संचालक कृषि जिला रतलाम श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि रतलाम जिले में इस वर्ष 3 लाख 29 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई करने की तैयारी चल रही है। कई किसानों ने अपने खेतों में गहरी जुताई व खेतों में बुवाई हेतु साफ सफाई कर ली होगी। किसानों को सलाह दी जाती है कि बुवाई के पूर्व खाद व बीजों की व्यवस्था मानसून के आने के पूर्व कर लें । किसानों को कृषि विभाग विशेषज्ञों की सलाह अनुसार 4 इंच बारिश होने के बाद ही बोनी करें। एक ही किस्म के स्थान पर विभिन्न समय अवधि में पकने वाली अपने क्षेत्र के लिए अनुशंसित 2-3 किस्मों की बोनी करें। सोयाबीन बीज को उपचारित करके ही बोनी करें। खेतों में ढाल के विपरीत बोनी करें जिससे जमीन (मिट्टी) में कटाव या क्षरण नहीं हो। सोयाबीन आधारित अंतरवर्ती फसल लगाये जबकि सिंचित क्षेत्र में सोयाबीन के साथ मक्का, कपास, ज्वार, बाजरा आदि फसलों की बोनी करें।
सोयाबीन की खेती हेतु उपलब्ध बीज का अंकुरण न्यूनतम 70 प्रतिशत सुनिश्चित करें। सोयाबीन की बोवनी हेतु अनुशंसित 45 सेंटीमीटर कतारों की दूरी का अनुपालन करें। साथ ही बीज को 2-3 सेंटीमीटर की गहराई पर बोनी करते हुए पौधे से पौधे की दूरी 5-10 सेंटीमीटर रखें। न्यूनतम 70 प्रतिशत अंकुरण के आधार पर 65-70 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें। विपरीत मौसम (सूखे की स्थिति/अतिवृष्टि आदि) से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बी.बी.एफ पद्धति या रिज फरो पद्धति से बोनी करें। सोयाबीन की फसल के लिए आवश्यक पोषक तत्वों (25:40:60:50) किलोग्राम प्रति हेक्टेयर एन.पी.के. व सल्फर की पूर्ति केवल बोनी के समय करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: