सिवनी में समय सीमा बैठक संपन्न
21 मई 2024, सिवनी: सिवनी में समय सीमा बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में सोमवार 20 मई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री सी.एल. चनाप, अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत सहित सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही तथा विकासखण्डस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त बैठक से जुड़े थे। समय सीमा बैठक में कृषि के अलावा अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई।
समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने खरीफ फसल को ध्यान में रखते हुए डी ए पी तथा एन पी के सहित अन्य उर्वरकों की उपलब्धता तथा आगामी आवंटन की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों को दिए। इस बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरणों तथा जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों की भी विस्तृत समीक्षा की गई ।