राज्य कृषि समाचार (State News)

दमोह में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित

09 अगस्त 2024, दमोह: दमोह में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित – नीति आयोग द्वारा जिला एवं आकांक्षी विकासखंड जबेरा अंतर्गत ग्राम नोहटा में कृषि विभाग संपूर्णता अभियान के तहत प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए ।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा किसान समृद्ध हो, आधुनिक रूप से खेती करें, किसान को मालूम होना चाहिये कि अपने खेत में कौन सी फसल बोये तो और अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने पहल शुरू की है, कृषि विभाग किसान के खेत की मिट्टी लेकर उस मिट्टी का परीक्षण करेंगे और उस मिट्टी में कौन-कौन से तत्व हैं उसके बारे में भी बताएंगे और उस मिट्टी में कौन-कौन से तत्वों की कमी है, उसके बारे में भी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड में बताने का काम किया जाएगा।

श्री लोधी ने कहा किसानों के खेत की मिट्टी में जो तत्व है, उसके आधार पर किसानों को यह बताने का प्रयास किया जाएगा कि आप कौन सी फसल अपने खेत में बोयेंगे तो अच्छी पैदावार होगी और जिन तत्वों की कमी है, उन तत्वों के बारे में चिंतन करके बताया जायेगा कि जब फसल बोते हैं, तो वह तत्व फसल में डालेंगे तो अच्छी पैदावार होगी। उन्होंने कहा पीएच वैल्यू 6.92 है, यह 5.5 से 8.5 के बीच में होना चाहिए, मतलब पीएच वैल्यू आपके खेत में सही है। सल्फर 19 है जो की 10 से ज्यादा होना चाहिए, सल्फर भी ठीक है। आयरन की मात्रा 4.86 पीपीएम है जबकि 4.5 से ज्यादा होनी चाहिए तो यह भी ठीक है। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जबेरा श्री एम.एल. अहिरवार एवं विकासखंड के समस्त कृषि विस्तार अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता रही।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement