राज्य कृषि समाचार (State News)

हरदा मण्डी में अब तक 44167 क्विंटल काक टू चना बिका

18 अप्रैल 2023, हरदा: हरदा मण्डी में अब तक 44167 क्विंटल काक टू चना बिका – कृषि उपज मंडी हरदा गत वर्ष से सफेद चने अर्थात डालर एवं काक टू चना की मण्डी में स्थापित होती जा रही है। छोटी सी शुरूआत अब बड़ा आकार लेती जा रही है। मण्डी सचिव श्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हरदा जिले में काक टू चना एवं डालर चना बहुतायात में बोया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष इसका रकबा बढ़ता जा रहा है। अब तक 44167 क्विंटल काक टू चना हरदा मंडी में बिक चुका है।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि हरदा जिले में काक टू चना एवं डालर चना बहुतायात में बोया जा रहा है तथा प्रतिवर्ष इसका रकबा बढ़ता जा रहा है किन्तु हरदा जिले में इसका व्यापार न होने पर कृषक द्वारा इन्हें बेचने हेतु इंदौर, देवास, आष्टा आदि मंडियों में जाना पड़ता था, जिससे समय, धन व श्रम अधिक लगता था। इसके निराकरण हेतु गत वर्ष से ही मंडी प्रशासन द्वारा व्यापारियों को डालर व काक टू चना क्रय करने के लिये प्रेरित किया गया तथा इस संबंध में आवश्यक सुविधायें देने का आश्वासन भी दिया गया साथ ही इनके अग्रणी बाजारों से भी संपर्क स्थापित कराया गया।मण्डी प्रांगण में उद्घोषणा तथा व्यक्तिगत चर्चा कर कृषकों को भी इस चने को मण्डी हरदा में बेचने की अपील निरंतर की गई।

Advertisement
Advertisement

मण्डी सचिव ने बताया कि अपील के बाद मण्डी में गत वर्ष काक टू चने की आवक की शुरूआत हुई तथा गत वर्ष कुल 4931 क्विंटल काक टू चना मंडी प्रांगण में विक्रय हुआ। इसकी तुलना में इस वर्ष 13 अप्रैल तक 44167 क्विंटल काक टू चना प्रांगण में विकय हुआ है। इस प्रकार कृषक हित में एक छोटी सी शुरूआत इस वर्ष वृहद रूप ले रही है।मण्डी सचिव ने बताया कि इस वर्ष से डालर चना भी मण्डी में विक्रय हेतु आ रहा है। गत वर्ष जहां कुल 120 क्विंटल डालर चना मंडी प्रांगण में विक्रय के लिये आया था, वहीं इस वर्ष 1316 क्विंटल डालर चना 13 अप्रैल तक मंडी में विक्रय के लिये आ चुका है तथा यह आवक निरंतर बढ़ती जा रही है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष किसानों को मंडी में काक टू चने के दाम 7500 रूपये से 8200 रूपये एवं डालर चने के भाव 9500 रूपये से 10800 रूपये तक प्राप्त हो रहे है। मंडी सचिव ने किसानों से पुनः अपील की है कि वे अपनी कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही विक्रय करें। गांवों से बिना किसी वैधानिक अभिलेख के कृषि उपज का विक्रय न करें, ताकि आपकी कृषि उपज की राशि प्राप्त होने में धोखाधड़ी की कोई संभावना नहीं रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement