देवास जिले में अब तक 19 हजार 956 किसानों ने कराया पंजीयन
11 अक्टूबर 2025, देवास: देवास जिले में अब तक 19 हजार 956 किसानों ने कराया पंजीयन – देवास जिले में भावांतर योजना अंतर्गत 78 पंजीयन केंद्र सेवा सहकारी संस्थाओं में बनाए गए हैं। पंजीयन केंद्रों में किसान भाई आधार कार्ड की कॉपी, बैंक पासबुक, खसरा की कॉपी तथा आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ अपने आसपास के सोसायटी में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। जिले में अभी तक 19 हजार 956 पंजीयन हो चुके हैं। भावांतर योजना अंतर्गत किसान पंजीयन में देवास जिला प्रदेश में पांचवे स्थान पर है।
उप संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ने बताया कि भावांतर योजना अंतर्गत पंजीयन 17 अक्टूबर तक होंगे तथा 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक किसान भाई अपनी उपज मंडी में ले जाकर बेच सकते है। सोयाबीन का किसानों को उचित मूल्य मिल सके तथा उनके नुकसान की भरपाई हो सके इसके लिए सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 05 हजार 328 रुपए है। किसान के विक्रय मूल्य के अंतर की राशि किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे डीबीटी के माध्यम से जमा की जाएगी। इस योजना के प्रचार- प्रसार के लिए विभिन्न स्थानों पर पोस्टर होर्डिंग तथा लीफलेट का वितरण किया जा रहा है । साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसानों का पंजीयन करने की अपील की जा रही है। किसानों से अनुरोध है कि शीघ्र ही अपने निकट सेवा सहकारी संस्था में जाकर पंजीयन कराएं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture