सिंगरौली कलेक्टर ने की कृषि आदानों की समीक्षा
18 जून 2025, सिंगरौली: सिंगरौली कलेक्टर ने की कृषि आदानों की समीक्षा – कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कृषि आदानों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि खेती ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है। खेती के बेहतर होने से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। खेती को आधुनिक बनाने के लिए उन्नत तकनीक किसानों तक पहुंचाएं। खेती के साथ-साथ किसानों को पशुपालन, मुर्गीपालन और मछलीपालन से जोड़कर उन्हें आर्थिक विकास का अवसर दें। इसके लिए फसलवार वर्ष भर की कार्ययोजना तैयार करें। विकसित कृषि संकल्प अभियान में किसानों से मिले सुझावों को भी कार्ययोजना में शामिल करें। समन्वित प्रयासों से ही खेती बेहतर होगी।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा फसल विविधीकरण पर लगातार जोर दिया जा रहा है। किसानों को आगामी फसल में धान के साथ साथ दलहन और तिलहनी फसलों की पैदावार करने के लिए प्रेरित करें। इसके रकबे में वृद्धि करने के लिए आवश्यक उपाय करें दलहन तथा तिलहन फसलों के उन्नत बीज किसानों तक पहुंचाएं। किसानो को उद्यानिकी फसलों की पैदावार करने के लिए प्रेरित करें । उन्होने कहा कि जिले के कई किसान सब्जी और फलों की अच्छी खेती कर रहे हैं अच्छा लाभ प्राप्त कर रहे है अन्य किसानों को भी उद्यानिकी फसलों से जोड़ें। कलेक्टर ने कृषि आदान तथा कृषि संबद्ध विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों को खाद की कमी न होने पाए इसकी लगातार मॉनिटरिंग किया जाए , साथ ही किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए । संबंधित अधिकारी जिले में खाद बीज की उपलब्धता और वितरण पर भी लगातार निगरानी रखें। बैठक में कलेक्टर कृषि उपज मंडी में बेहतर साफ सफाई कराने के साथ मंडी की रैंकिंग में सुधार करने के निर्देश दिए। साथ ही बीज निगम द्वारा बीजों के प्रमाणीकरण, एफपीओ द्वारा तैयार बीजों के प्रमाणीकरण एवं मोटे अनाजों की खेती के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप संचालक कृषि श्री आशीष पाण्डेय, उपायुक्त सहकारिता श्री पी.के मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री पी.सी चन्द्रवंशी, उप संचालक उद्यानिकी श्री एच.एल निमोरिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: