राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान के खेत में पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर

23 जुलाई 2024, सिंगरौली: किसान के खेत में पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर – कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा माड़ा तहसील भ्रमण के दौरान कोयलखूथ  निवासी किसान श्री श्यामलाल शाह के खेत में पैदल चलकर पहुंचे । कलेक्टर ने किसान श्री श्यामलाल चर्चा कर खाद बीज की उपलब्धता और संबंधित किसान की  खेती बाड़ी में आने वाली समस्याओं सहित राजस्व से संबंधित समस्याओं से अवगत हुए ।

 कलेक्टर द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि संबंधित किसान  की  समस्याओं का  त्वरित  निराकरण किया  जाए । कलेक्टर को खेत  में  पाकर अगल -बगल  किसानों ने भी  कलेक्टर को  अपनी  समस्याएं बताई । कलेक्टर ने किसानों की समस्याओं का त्वरित  निराकरण कराने के साथ ही  किसानों को राजस्व महाअभियान के बारे में बताया।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर ने  कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा  किसानों के राजस्व  प्रकरणों  के निराकरण हेतु राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है ,जिसमें अविवादित  बंटवारा ,  नामांतरण , सीमांकन सहित पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिया जायेगा। साथ ही अभियान के दौरान अभिलेखों में जो  त्रुटियां हैं  उनका भी निराकरण कराया जायेगा।सभी अपने राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण कराएं  किसान पहली बार कलेक्टर को अपने खेत में पाकर काफी खुश  हुए ।इस दौरान एसडीएम माड़ा श्री राजेश शुक्ला, तहसीलदार श्री अजय राज सिंह कछवाह, नायब तहसीलदार श्री छत्रपाल सिंह, श्री सुनील दत्त मिश्रा सहित राजस्व अमला उपस्थित  था ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement