राज्य कृषि समाचार (State News)

शिवपुरी जिले को 1402 मी. टन यूरिया प्राप्त

15 अक्टूबर 2025, शिवपुरी: शिवपुरी जिले को 1402 मी. टन यूरिया प्राप्त – जिले को इफको कंपनी का यूरिया की रैक शिवपुरी रैक प्वाइंट पर लगने से जिले को 1402 मै. टन यूरिया उपलब्ध हुआ है। यह यूरिया जिले की सहकारी समितियों, डबल लॉक गोदामों, विपणन सहकारी संस्थाओं एवं निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को आवंटित किया गया है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार इसका वितरण 14 अक्टूबर को संबंधित समितियों एवं विक्रय केन्द्रों के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर किया जाएगा।

उप संचालक कृषि ने बताया कि 18 सहकारी समितियों को 450 मी . टन यूरिया, 06 डबल लॉक गोदाम को 400 मी . टन, विपणन सहकारी संस्थाओं को 150  मी . टन एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं को 402  मी . टन यूरिया प्राप्त हुआ। जिले की 18 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों को 25-25  मीट्रिक  टन के मान से कुल 700  मी .टन डीएपी मिला है। इनमें प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुडैरी, शिवपुरी, सतनवाड़ा, धोलागढ़, विलोकलां, कमालपुर, दिनारा, करैरा, खुदावली, टोडा पिछोर, थनरा, काली पहाड़ी, नरवर, मगरौनी, नरौआ, बहगवां, सीहोर, दिहायला सम्मिलित हैं। डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड शिवपुरी को 75  मी .टन, कोलारस को 50  मी .टन, करैरा को 75  मी .टन, पिछोर को 75  मी .टन, बदरवास को 50  मी .टन तथा पोहरी को 75  मी .टन एनपीके प्राप्त हुआ है।

Advertisement
Advertisement

नल दमयंती विपणन सहकारी संस्था नरवर को 50  मी .टन, मार्केटिंग खनियाधाना को 50 मी  .टन एवं मार्केटिंग बैराड़ को 50 मी .टन यूरिया प्राप्त हुआ है। निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में जनता एग्रो एजेंसी को 25  मी .टन, इफको बाजार मगरौनी को 25  मी .टन, इफको बाजार शिवपुरी को 60  मी .टन, श्री किसान सेवा केंद्र को 25  मी .टन, विवेक ट्रेडर्स को 18 मी .टन, गेडा एसोसिएट को 18 मी .टन, गुप्ता ट्रेडिंग को 18  मी .टन, राम सवक सीताराम गेडा को 25  मी .टन, विनय ट्रेडर्स को 25 मी .टन, दिव्या कृषि सेवा केंद्र को 25 मी .टन, मां लक्ष्मी ट्रेडर्स को 25  मी .टन, विनोद ट्रेडिंग कंपनी को 25  मी .टन, विकम खाद भंडार को 25  मी .टन, राधिका ट्रेडर्स को 20 मी .टन, पी.एस. ट्रेडर्स को 40  मी .टन एवं   छाजेड़   बंधु को 23 मी .टन यूरिया उपलब्ध कराया गया है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement