सिवनी कलेक्टर ने धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की
27 नवंबर 2024, सिवनी: सिवनी कलेक्टर ने धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन द्वारा गत दिनों जिला उपार्जन समिति की बैठक लेकर आगामी माह में प्रस्तावित धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की गई । उन्होंने संपूर्ण जिले में प्रस्तावित 86 उपार्जन केन्द्रों में से गोदाम स्तरीय तथा प्रांगण स्तरीय उपार्जन केन्द्रों की जानकारी लेने के साथ-साथ सहकारी समितियों तथा महिला स्व-सहायता समूहों को उपार्जन केन्द्रों के संचालन के लिए अधिकृत करने की कार्ययोजना अधिकारियों से चर्चा की।
कलेक्टर ने अधिकारियों को पात्रता रखने वाली सक्षम समितियों को ही उपार्जन केंद्रों का आवंटन के लिए निर्देशित किया है। कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों को प्रस्तावित उपार्जन केन्द्रों में बारदानों सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्व उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने निर्देशित किया कि प्रत्येक केन्द्र की माइक्रो स्तर पर प्लानिंग की जाए तथा संपूर्ण उपार्जन अवधि के दौरान आवक का पूर्व आकलन कर प्रत्येक केंद्र में बारदानों की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री नवजीवन विजय, सहायक कलेक्टर श्री पंकज वर्मा सहित उपार्जन समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: