State News (राज्य कृषि समाचार)

‘आत्मनिर्भर गो-शाला-वेस्ट से वैल्थ’ हैकाथन का आयोजन

Share

03 जून 2023, हरदा: ‘आत्मनिर्भर गो-शाला-वेस्ट से वैल्थ’ हैकाथन का आयोजन – गो-शालाएँ गोबर, गोमूत्र आदि अपशिष्ट से धन अर्जित कर संपन्न बन सकें इसके लिए मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा ‘आत्म-निर्भर गो-शाला-वेस्ट से वैल्थ ’ हैकाथन किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थी, गो-पालन और प्रबंधन आदि से जुड़े लोगों और संस्थाओं से गो-अपशिष्ट से अधिकतम आमदनी के संबंध में ऑनलाइन सुझाव लिये गये  हैं । सर्वश्रेष्ठ सुझाव पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एक लाख रूपये और द्वितीय 50 हजार रूपये का दिया जायेगा।

प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री गुलशन बामरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हैकाथन की विस्तृत जानकारी आवेदक मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट से https://mppcb.mp.gov.in/ ले सकते हैं। प्राप्त आवेदनों में से चुनें गये श्रेष्ठ आवेदनों द्वारा 4 जून को अपने सुझाव पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा। पुरूस्कार वितरण विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को होगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements