राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर कलेक्टर ने आईटीसी आरएंडडी फार्म का लिया जायजा, कहा- औषधीय खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी

04 दिसंबर 2025, सीहोर: सीहोर कलेक्टर ने आईटीसी आरएंडडी फार्म का लिया जायजा, कहा- औषधीय खेती से बढ़ेगी किसानों की आमदनी – मध्यप्रदेश के सीहोर जिले कलेक्टर बालागुरु के. ने इछावर जनपद के ग्राम अरोलिया  स्थित आईटीसी रिसर्च एवं डेवलपमेंट फार्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालगुरु के. को अश्वगंधा की खेती एवं रोज़ैल फसल की खेती के बारे मे जानकारी दी गई एवं बताया गया कि आईटीसी द्वारा सीहोर जिले में लगभग 650 एकड़ मे किसानों द्वारा अश्वगंधा की खेती की जा रही है। कलेक्टर बालागुरू के. को अश्वगंधा की खेती के अलावा अन्य औषधीय फसलों जैसे स्टीविया, तुलसी, काँच, गुग्गल आदि फसलों की खेती के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने आईटीसी फार्म पर गुग्गल के पौधे का रोपण भी किया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में औषधीय फसलों के तहत होने वाले नवाचार एवं आधुनिक तकनीक को अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाया जाए, ताकि वे उच्च मूल्य वाली फसलों से बेहतर आय अर्जित कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रसंस्करण इकाइयों को स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहन देकर कृषि उत्पादों का वैल्यू एडिशन सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को किसानों की जरूरत अनुसार तकनीकी मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और विपणन सहायता समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

 कलेक्टर बालागुरू के. ने इछावर विकासखंड में उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राही हरीश गुप्ता द्वारा स्थापित खाद्य प्रसंस्करण इकाई “विनायक नमकीन” का भी निरीक्षण किया। इस दौरान गुप्ता द्वारा कलेक्टर को अपनी इकाई में बनाए जा रहे विभिन्न प्रकार के नमकीन एवं उन्हें बनाने की प्रक्रिया तथा विपणन के बारे में जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान आईटीसी वैज्ञानिक डॉ नागेंद्र मिश्रा, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक जगदीश मुझाल्दा, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी सुनील रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement