State News (राज्य कृषि समाचार)

कृषि विभाग खण्डवा द्वारा बीज विक्रेता का लायसेंस निलंबित

Share

25  मई 2021, खण्डवा । बीज विक्रेता का लायसेंस निलंबित – कृषि विभाग खण्डवा द्वारा बीज विक्रेता खण्डेलवाल सीड्स जूनी इंदौर लाइन गौशाला चौराहा खण्डवा का बीज विक्रय केन्द्र एवं भण्डारण केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विके्रता द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज आदि प्रस्तुत नहीं किया गया। बीज नियंत्रण आदेश 1983 में निहित प्रावधानों के तहत प्रदाय बीज विक्रय लायसेंस की शर्तो का पालन नहीं किया जाना पाया गया। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने विक्रेता द्वारा लायसेंस की शर्तों का पालन नही करने से बीज निरीक्षक विकासखण्ड खण्डवा की अनुशंसा के आधार पर खण्डेलवाल सीड्स का बीज लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

श्री गुप्ता ने सभी बीज विक्रेताओं से अपील की है कि संकर बीटी कपास की जिन किस्मों को जी.ई.ए.सी. एवं राज्य बीज उत्पादक समिति द्वारा प्रदेश में विक्रय की अनुमति प्रदान की हैं, उन्हीं किस्मों का बीज भण्डारण कर किसानों को विक्रय करें। उन्होंने जिले के किसानों से अपील की है कि वे अधिकृत बीज विक्रेता जिसके पास लायसेंस हो उसी से बीज खरीदे तथा विक्रेता से बीज का पक्का बिल जरूर लें। बिना लायसेंस के यदि कोई बीज बेचता है तो उससे बीज नही खरीदे और ऐसे व्यक्ति की सूचना कृषि विभाग को देवें। यदि कोई दुकानदार एम.आर.पी. से अधिक कीमत मांगता है उसकी भी सूचना दूरभाष 0733-2223234 पर दें।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *