राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके हरदा के वैज्ञानिकों ने चना व गेहूँ फसल का किया निरीक्षण

11 जनवरी 2023, हरदा: केवीके हरदा के वैज्ञानिकों ने चना व गेहूँ फसल का किया निरीक्षण – कृषि विज्ञान केंद्र हरदा के वैज्ञानिक डॉ. एस. के. तिवारी एवं डॉ. रूपचन्द जाटव ने ग्राम मसनगांव, सोनतलाई, कचबेड़ी, उवां, नीमगांव, देवतालाब, भँवरतलाव व रातातलाई सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने चना फसल के कुछ खेतों में उकठा के कारण पौधे सूखने की शिकायत पर कृषको को सलाह दी कि खेतो में टेबुकोनाजाल प्लस सल्फर का पूर्वमिश्रित रसायन की 500 ग्राम मात्रा को 125 लीटर पानी मे घोलकर छिड़काव करें। भ्रमण दल ने ग्राम बारंगा में श्री सुदीप पटेल के खेतों में चना एव गेहूँ की फसलों का निरीक्षण कर तकनीकी सलाह दी। साथ ही प्राकृतिक खेती के तहत कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के प्रक्षेत्र पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शन प्रक्षेत्र का भ्रमण किया।

महत्वपूर्ण खबर: धान (बासमती) मंडी रेट (10 जनवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़टेलीग्राम )

Advertisements